आमंत्रित होकर गन्ने की ट्राली घर पर पलटी एक की मौत गरीब परिवार पर फूटा कहर



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुश्री सुनहरा/माता प्रसाद।


लखीमपुर/धौरहरा/ खीरी। गुरुवार को सुबह 3:00 बजे एक परिवार पर टूटा कहर मामला ऐरा  खमरिया का है  घर मे सो रहे  परिजनों पर गन्ने से भरी ट्रॉली पलटने से पति की हुई मौत पत्नी व बच्चे घायल पत्नी को घायल अवस्था में पड़ोसियों  द्वारा उपचार के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया पहुँचाया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना ईसानगर पुलिस ने म्रतक का शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। गन्ने से भरी ट्रॉली मोहम्मदापुर रास्ते से गोबिन्द शुगर चीनी मिल को जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गन्ने की चपेट में आने से  मुन्नू अली (45)पुत्र मालिक अली  की मौके वारदात पे ही मौत हो गई जिसमें एक महिला और बच्चा लगभग सुरक्षित बच  पाया मृतक निवासी मजरा समर्दा हरी गाँव कटैला पूर्वा का रहने वाला है जो की अपने परिवार के साथ   घर में सो रहे थे अचानक गन्ने से भरी ट्राली जिनके ऊपर पलट गई  जिसके चलते मुन्नू अली की मौत हो गई और पत्नी मुन्नी को काफी अंदरूनी चोटें आई है। मृतक का बहुत ही गरीब परिवार है परिवार मे शादी के योग लड़के लड़कियां है। इस परिवार में टूटे कहर से पुरा गांव सकते में है। लोग सुबह उठे तो उन्हें मौत की खबर मिली सभी मृतक के घर पहुंचे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  जिसकी ट्रॉली है वह लोग काफी पावरफुल लोग है। जो धन बल से मामला दबा सकते हैं। आमिर की शान के नीचे एक गरीब परिवार की आहे दबकर रह जाएंगी कहते हैं जान की कीमत कोई नहीं दे सकता लेकिन गरीबी बेबसी से राहत जरूर मिल सकती है अगर जिम्मेदारों द्वारा इस गरीब परिवार को मुआवजा दिला दिया जाए।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति