लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस ,सुनहरा।
लखीमपुर खीरी। शहर में लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को पुलिस सख्त रही। पुलिस ने सदर चौराहा से अस्पताल रोड पर इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। साथ ही शहर की कई गलियों में अस्थायी बैरियर लगाए गए। पुलिस की सख्ती से गुरुवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा रहा, लेकिन किराना बाजार भीड़ से गुलजार रहा।बुधवार को शहर के हालात काफी खराब थे। गोला रोड पर मालगाड़ी को लेकर रेलवे क्रॉसिंग बंद होते ही जाम लग गया था। सड़कों पर कार और बाइकें फर्राटा भर रहीं थीं। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस सख्त दिखी। सदर कोतवाली पुलिस ने सदर चौराहा से अस्पताल रोड और हमदर्द तिराहा की तरफ बैरिकेडिंग कर दी। नईबस्ती चौराहा से मेन रोड पर निकली गलियों में भी अस्थायी बैरिकेडिंग कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, ताकि बाइक चालक इन रास्तों से बाइक लेकर आ-जा न सकें। इसके अलावा अस्पताल रोड आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। अब दुकानदार भी कार व बाइक लेकर इस रोड पर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। उधर पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। बेवजह घरों से निकले लोगों को दौड़ाकर खदेड़ दिया। सदर चौराहा से अस्पताल रोड पर सिर्फ आपातकालीन सेवा के वाहन आ-जा सकेंगे। अन्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।



Comments
Post a Comment