ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा
जनपद लखनऊ।राष्ट्रीय हिंद समाज पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष अमित सिंह रावत ने लखनऊ जिले की मुख्य कमेटी के साथ फोन पर वार्ता करते हुए बताया कि गरीबी को जड़ से हटाने का समाधान बालिग लोग जो अशिक्षित हैं को जीवन की बेहतरी के लिये जरुरी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये। हमेशा बढ़ रही जनसंख्या और इसी तरह से गरीबी को जाँचने के लिये लोगों के द्वारा परिवार नियोजन का अनुसरण करना चाहिये। गरीबी को मिटाने के लिये पूरी दुनिया से भ्रष्टाचार का खात्मा करना चाहिये।वहीं पार्टी जिला अध्यक्ष अमित सिंह रावत ने अपने बातों में कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है, लेकिन भारत में कृषि अप्रत्याशित मानसून पर निर्भर करती है, जो पैदावार में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं। अत्यधिक गरीबी कई किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करती है। कई अत्यधिक गरीब ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, संचार, और शिक्षा की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था स्थिर हो रही है और इसके साथ ही भारत की समग्र अर्थव्यवस्था की जो गति होनी चाहिये यह उस गति से आगे नही बढ़ रही है। गरीबी का सिर्फ एक कारण नहीं है, बल्कि कई कारण है जिनका गरीबी को बढ़ाने में काफी योगदान है। हमें और अधिक पता करना चाहिए की गरीबी के कारण स राब पीने की लत, नशीली दवाओं और अन्य सामाजिक बुराइयों की लत ग्रामीण गरीबी को बढ़ाती है। ये कारक पूरे परिवार को गरीब बनाने के लिए पर्याप्त है हमारी पार्टी चाहती है की शराब बंद हो लोगों को रोजगार चाहिए शिक्षा एक समान होना चाहिए जिससे गरीब तबके के लोग स्कूल जा सके और शिक्षा के साथ-साथ लोगों को तकनीकी शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाए अगर सरकार यह व्यवस्था मोहिया नहीं कराती है तो देशव्यापी आंदोलन होगा अन्यथा राष्ट्रीय समाज पार्टी की मांगों को पूरा किया जाए।



Bahut achhi khabar
ReplyDelete