बूढ़ी आंखों को इंतजार रहता है भूख भी मिटती है दिल में प्यार रहता है रेहरियां चौकी इंचार्ज मनीष पाठक के लिए



न्यूज खीरी एक्सप्रेस, शाजिफ हुसैन/रामकुमार कश्यप

लखीमपुर/मोहम्मदी/खीरी। भूखा पेट बेबस आंखें करती हैं इंतजार पेट भरता है दुआएं मिलती हैं चाहने वालों को रहता है इंतजार क्योंकि हर रोज कुछ ना कुछ गरीब वृद्ध बेबस लोगों के लिए उम्मीद की किरण बने रहरिया चौकी इंचार्ज ने अपने इस कार्य से लोगों के दिलों पर राज किया और इस लाक डाउन में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहे बताते चलें  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी रेहरिया टीम द्वारा लगातार व गुरुद्वारा बाबा गुरनाम सिंह सेवा बाबा सोनू सिंह  खालसा जिम सेंटर समाजसेवी अमरजीत सिंह वृद्धि मां की सेवा कर ने से आनंद होता है आज 34 वे दिन भी इन की ऐसी दशा है कि किसी के यहां कोई भी नहीं है किसी की उम्र 70 वर्ष है ,कोई खुद से खाना बना रही है तो कोई बीमारी आदि से पीड़ित है इनकी सेवा करने से आनंद प्राप्त होता है आत्म संतुष्टि महसूस हो रही है इन मां की सेवा कर के ईश्वर का परम सौभाग्य है की ऐसे समय में इन की सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हो सेवा का यह भाव ईश्वर की असीम अनुकंपा से जारी रहेगा जब तक लाक डाउन चलता रहेगा तब तक यह खाने की व्यवस्था करीब वृद्ध विकलांग सबको खाने की व्यवस्था करते रहेंगे रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक का कहना है दिस्तापुर ,पोखनापुर ,शिवपुरी नंदापुर ,आदि गांवों में खाने की व्यवस्था करते हैं यह कार्य को देखकर क्षेत्र की जनता अति प्रसन्न रहती है जब तक खाना जरूरतमंदों के घर नहीं पहुंच जाता है तब तक वह आस लगाए बैठी रहती हैं जब खाना पहुंचता है तब उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है इस मौके पर रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक ,खालसा जिम सेंटर अमरजीत सिंह प्रबंधक, लखा गुरद्वारा बाबा गुरनाम सिंह के सेवादार बाबा सोनू सिंह के सहयोग से
 कमेटी सदस्य मौके पर मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति