70 वर्षीय बूढ़ी मां को मिला भोजन बोली जुगजुग जिओ मोरे लाल आशीर्वाद पा खुश हुए मनीष पाठक*




*न्यूज खीरी एक्सप्रेस, शाजिफ हुसैन*



*लखीमपुर/मोहम्मदी/खीरी।* लगातार लोगों के बीच रह उनके दुःख दर्द में शामिल हो अपने आप को पीड़ित फरियादियों बेसहारा असहाय वृद्ध विकलांग बेजुबान जानवर हर तरफ उनकी पैनी नजर रहती है। इन लोगों के बीच रहकर अपने आप को समर्पित कर चुके रहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक हर वर्ग हर भूखे हर बेसहारे के बीच पहुंच उनकी समस्याएं उनका हालचाल उनको खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। मंगलवार को एक 70 साल की वृद्ध मां अकेले खुद से । खाना बनाकर अपना जीवन यापन कर रही हैं इस वृद्ध मां पर जब चौकी इंचार्ज की नजर पड़ी तो तो उन्होंने देखा ऐसी विषम परिस्थिति जी रही मां को भोजन उपलब्ध कराया बूढ़ी मां के मुख से निकले आशीर्वाद से ही अपने आप को धन्य समझने वाले इंचार्ज ने पूरे क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। फरियादियों को न्याय मिले भ्रष्टाचारियों को जेल भूखे को खाना प्यासे को पानी बेजुबान ओं को भोजन और क्या चाहिए इस दौर में कोरोनावायरस से बचने के लिए लगाए गए लाक डाउन में लगातार चौकी रेहरिया टीम द्वारा 33 वें दिन जरूरतमंद को भोजन पहुंचाया जा रहा है और इस भीषण संकट में फंसे लोग भोजन पाकर खुश है और उनके लगातार प्रयास से कहीं भी थकान वह ताशा का अनुभव नहीं होता है। जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है। की लोगों को दिल से मानने वाले उनकी सेवा में अपने आप को कमजोर है। वह थकान महसूस करने वाला नहीं मानते अगर इसी तरह लोगों को प्रेम स्नेह  मिलता रहे तो करो ना जैसे संक्रमण से आसानी से लड़ा जा सकता लोग क्षेत्र में लाक डाउन का भी पालन कर रहे हैं।और उनके समस्याओं का तुरंत निस्तारण भी हो रहा है। इस इस कोरोना योद्धा की जितनी तारीफ की जाए कम है।




Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति