प्रयागराज से खीरी पहुंचे 235 बच्चों से की डीएम ने की मुलाकात
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शाजिफ हुसैन
। मेडिकल चेकअप व भोजन कर अपने घरों को रवाना हुए बच्चे पूरी सतर्कता के साथ घर पर ही रहें 28 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन: डीएम।
लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने नगर के पाल इंटरनेशनल स्कूल में छह बसों के माध्यम से जनपद प्रयागराज से आए 235 बच्चों से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने अपने सम्मुख ही उन सभी को जलपान करवाया और कहा कि आप सभी आने वाले कल का भविष्य है इसलिए अपने और समाज के हित में अपने घर में ही क्वॉरेंटाइन रहेंगे। आगामी 28 दिनों तक आप अपने घर में भी अपने परिवारजनों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए पूरी सतर्कता बरते हुए अलग निवास करेंगे और बुखार, खांसी, जुकाम एवं श्वास लेने में दिक्कत की शिकायत पर प्रशासन को तत्काल सूचित करेेगे।उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि आए हुए बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष़ ध्यान रखा जाए और बिना चिकित्सीय जांच के किसी भी छात्र को उनके घर कदापि न भेजा जाए। इस मौके पर सभी बच्चों ने अपने मोबाइल में आरोग्य एप डाउनलोड किया। उपजिलाधिकारी सदर डा0 अरूण कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज से आये बच्चों को विभिन्न बसों के माध्यम से तहसील गोला व पलिया 39-39, निघासन-36, मितौली-24, लखीमपुर-80, मोहम्मदी-07 व धौरहरा-09 बच्चों को भेजवाया गया।



Comments
Post a Comment