फाउंडेशन ने गुर्जर बस्तियों के बीच जाकर सुनी समस्याएं








         *समस्याओं के समाधान का उठाया बीड़ा*



*एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने नजीबाबाद क्षेत्र के वनों में रह रहें गुर्जर बस्तिवासियों की समस्याओं को प्रशासन  से कराया अवगत*

न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुश्री सुनहरा

जनपद बिजनौर।एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चेयरमैन इंजीनियर विकास कुमार आर्य ने बताया कि नजीबाबाद क्षेत्र के वन रेंज में कुछ गुर्जर बस्तियाँ में रहने वाले लोगो को लॉक डाउन के चलते बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी फाउंडेशन को मिली तो तत्काल फाउंडेशन ने अपनी टीम संग मिर्जापुर/पितमगढ़ , नीमवाली, कठियारी/कामगरपुर आदि क्षेत्रों का दौरा किया और पाया कि यहाँ के परिवारों का आयस्त्रोत केवल दुग्ध व्यापार से जुड़ा हुआ है व लॉक डाउन  के चलते बॉर्डर सील होने की वजह से दुग्ध व्यपार ठप हो गया है। लॉक डाउन के चलते बस्तीवासियों को आ रही समस्याओं की जानकारी ली गयी तो पाया कि वह के स्थानीय निवासी मरियम,वसीर,रफी, ताज ने बताया कि उनके पास पैसा तो है परंतु राशन खरीदने की कोई व्यवस्था नहीं है व दूसरे गांव में जाने की अनुमति नहीं है। वहीं यूसुफ, हज्जन वीरा, समशेर, वसीर आदि ने बताया कि उनके पास इस लॉक डाउन की वजह से ना पैसा है ना राशन और ना ही पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही हैं।बस्ती के लोगों का यह भी कहना है कि जब वह जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने जाते हैं तब सरकारी कर्मचारी उनको वापस बस्ती में भेज देते हैं।ऐसे में पशु भूखे रहते है।

               


             एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन संविधान की प्रस्तावना को अपना आधार मानती है व सभी धर्म,जाति के लोगों को बराबर समझती हैं ऐसे में उसका कर्तव्य बनता है कि सभी लोगो की समस्याओं का समाधान बिना धर्म, जाति देख कर कराए। इस सम्बंध में विकास कुमार आर्य से तहसीलदार राधेश्याम शर्मा जी ब उपजिलाधिकारी संगीता जी ने राशन की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया व नजीबाबाद क्षेत्र के डी एफ ओ मनोज कुमार शुक्ला जी ने भी लॉक डाउन के चलते वन गुर्जर बस्तिवासियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने देने का आश्वाशन दिया। फाउंडेशन की टीम में मौ० आतिफ, अब्दुल करीम, मौ० शाहवेज, सादमान आदि रहें। 


                  









Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति