प्रवासी अन्न सेवा" कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दूर प्रदेश से और राज्यों से आए हुए प्रवासियों को एक पहर तहरी भोज



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा


लखनऊ। इंडियन रोटी बैंक लखनऊ टीम के द्वारा "प्रवासी अन्न सेवा" कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दूर प्रदेश से और राज्यों से आए हुए प्रवासियों को एक पहर तहरी भोज लगभग 200 पैकेट, 300 पैकेट पूड़ी सब्जी , सत्तू , बिस्कुट ,तथा 200 बोतल पानी इत्यादि का वितरण इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास किया गया.इंडियन रोटी बैंक लखनऊ जिला कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा, जिला महिला कोऑर्डिनेटर जयश्री शुक्ला,प्रदेश वॉइस कोऑर्डिनेटर संतोष वर्मा,अलीगंज चीफ कोऑर्डिनेटर शोभित पांडे  महिला चीफ कोऑर्डिनेटर शिखा सिन्हा एवं उनके साथ उनके पुत्र  राजा सिन्हा,प्रदेश वॉइस कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा तथा उनके सहयोगी मित्र ने मुख्य रूप से सहयोग किया.इस कार्य में विशेष रूप से सीमा पांडे, डॉ ओ के मिश्रा चाचा जी संगीता सूद आदि लोगों ने सहयोग किया !!इंडियन रोटी बैंक अनुशासन समिति से विजयकांत मिश्रा चाचा जी ने इस उत्तम कार्य के लिए बहुत ही सराहना की और अपना आशीर्वाद दिया !!उपलब्ध खाद्य सामग्री को पाकर बस/ट्रक में तपती गर्मी में बैठे प्रवासियों के खिले चेहरे देखना लखनऊ रोटी बैंक टीम सदस्यों हेतु संतुष्टिप्रद था।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति