विक्की का संतुलन बिगड़ा दो युवक घायल
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, रामकुमार कश्यप
पिपरिया धनी/मोहम्मदी/खीरी। रेहरिया गांव में रास्ते में मोड़ पर अचानक विक्की पंचर होने शेर संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलटने से दो विक्की सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घटनास्थल पर रेहरिया गांव के काफी लोग एकत्रित हो गए उन्होंने 108 नंबर को फोन लगाकर सूचना दी। रेहरिया चौकी को सूचना मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज मनीष पाठक पहुंचकर खून से लथपथ घायल रामसिंह पुत्र कड़ेल, जो कि मोहम्मदी कोतवाली के अंतर्गत सेरही के रहने वाले हैं वह दूसरे युवक का नाम अभी तक पता नहीं लग पाया है। दोनों युवकों को रेहरिया चौकी इंचार्ज द्वारा कपड़े द्वारा ढककर मौके पर पहुंची एंबुलेंस मैं बिठाकर सीएससी के लिए भेजा।




Comments
Post a Comment