Posts

लखीमपुर खीरी स्वास्थ्य विभाग ने रचा इतिहास*

   लखीमपुर खीरी। कोरोना काल मे kovid 19 पाज़िटिव महिला , अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की बहू का kovid प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफल सीजेरियन आपरेशन किया गया। स्वस्थ फीमेल बेबी का प्रसव हुआ। दो सर्जन व दो anesthesia देने वाले डॉक्टर मौजूद रहे।डीएम  एसके सिंह के निर्देशन में सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल का साहसिक निर्णय आज सभी ने सराहा।लखीमपुर खीरी का यह पहला आपरेशन है* ।

बाॅलीवुड फिल्म निर्माता अजय सिंह राजपूत ने फिल्म जगत में मचाया धमाल

Image
स्टार कास्ट,सुशांत चोधरी,गौरव सिंह एक्टर्स ट्विंकल तलाविय न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा मुम्बई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता अजय सिंह राजपूत जोकि उत्तर प्रदेश आगरा के महानुभाव ने मुंबई जाकर करतब दिखाते हुए आज फिल्म जगत में धमाल मचा दिया यहां तक कि लोगों के दिलों में बस गए।अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग आपके  Surat Gujarat me suru karenge  मुम्बई।कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन हैं।जिसके वजह से फ़िल्म इंडस्ट्री की रफ़्तार भी थम चुकी हैं।जहाँ एक और बड़ी-बड़ी फिल्में रुक चुकी हैं।जिन्हें इंतजार हैं बस लॉकडाउन के हटने का और शूटिंग शुरू करने के आदेश का।ऐसे में ए ए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म horar saspence comedy  hai शूटिंग भी फ़िल्म निर्माता अजय सिंह राजपूत ने रोक दी हैं।पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटते ही और शूटिंग की अनुमति मिलते ही वह अपनी फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू कर देंगे।अजय सिंह राजपूत काफी समय से मुंबई में अपने दम पर बहुत सारे प्रोजेक्ट में काम कर चुके है।स्टार्टिंग से ही उनको डांस काफी पसंद था और अपने परिवार का भी पूरा सहयिग मिला।अ...

शारदा नदी में तीन लोग डूब के मरने की खबर से क्षेत्र में फैली सनसनी

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा लखीमपुर खीरी। बीते दिवस को ग्राम ढकिया खुर्द के रहने वाले कैलाश के यहां पर ग्राम भानपुर से रिश्तेदार आए थे ग्राम वासियों के अनुसार रिश्तेदारों ने नदी में स्नान करने की इच्छा व्यक्त की तब कैलाश सांयकाल अपने बेटे गोलू सहित तीन रिश्तेदारों सहित ग्राम के पास ही शारदा नदी पर स्नान करने गया स्नान के दौरान एक रिश्तेदार गहरे पानी में डूबने लगा उसे बचाने के लिए सभी ने प्रयास किया इसी प्रयास में सभी डूबने लगे कैलाश पुत्र रामगोपाल निवासी ढकिया खुर्द तथा अनुज शुक्ला पुत्र श्रीकांत निवासी लखाही तैरना जानते थे दोनों ने अपने साथ गए मोहित पुत्र विश्वनाथ निवासी भानपुर सुमित पुत्र विश्वनाथ निवासी भानपुर तथा गोलू पुत्र कैलाश निवासी ढखिया खुर्द को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और तीनों पानी में डूब गए।  पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा थानाध्यक्ष भीरा प्रदीप कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे रात में ही सर्च लाइट की रोशनी में डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश की गई मोहित एवं गोलू को पानी स...

धार्मिक स्थलों, होटल, माल एवं लॉज आदि को खोले जाने के संबंध में हुई अहम बैठक

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,आशीष कुमार तिवारी गोला गोकर्णनाथ खीरी। रविवार को थाना गोला में क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा द्वारा लाकडाउन के दौरान  8 जून से धार्मिक स्थलों, होटल, माल एवं लॉज आदि को खोले जाने के निर्देश को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के धर्म गुरुओं, रेस्टोरेंट, माल, होटल के संचालको की गोष्ठी आयोजित की गईं. जिसमे क्षेत्राधिकारी गोला ने  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन के बारे में एक एक लाइन पढ़कर ब्रीफ किया गया. सभी सोशल डिस्टेंसिंग कम से कम 6 फ़ीट रखने, धार्मिक स्थलों में एक बार में पांच से अधिक व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं के न जाने. प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजेशन हेतु सेनेटाइजर उपयोग करने, मूर्तियों को न छूने, प्रसाद न बाँटने, मास्क लगाने, दरवाजो, रेलिंग, सिटकनी आदि को सेनेटाइज करने. तथा माल, रेस्टोरेंट में गेट पर सेनेटाइजर रखने, क्षमता से केवल 50 प्रतिशत ग्राहकों को प्रवेश देने, कपड़े की  जगह पेपर नेपकिन का प्रयोग करने, डिस्पोजेबल मीनू कार्ड बनाने, मास्क लगाने, हर बार टेबल को सेनेटाइज करने, किचन में सफा...

एक पुण्य आत्मा पंचतत्व में विलीन

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा मथुरा की वरिष्ठ समाज सेविका जौयस दयाल मथुरा जनपद। विनोद दीक्षित, मथुरा में दयाल परिवार जमुना गंगा तहजीब को अकेले ही जिंदा रखे हुए था।एक ऐसी महिला जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब ,मजलूम ,बेसहारा विधवा महिलाओं और बालिकाओं के लिए अर्पित कर दिया।  प्रभु दयाल जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जौयस दयाल मिलकर पिछले 25 साल से ऐसी शोषित महिलाओं और लड़कियों के लिए काम कर रहे थे जो विधवा हैं, जिनके परिवार टूट गए हैं या जो अत्यंत गरीब हैं। ऐसी शोषित व बेसहारा बालिकाओं और महिलाओं को समाज में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दयाल दंपत्ति के द्वारा उन्हें सिलाई कढ़ाई बुनाई का  प्रशिक्षण अपने घर मिशन कंपाउंड कृष्णा पुरी मथुरा पर सदभावना सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र के नाम से 1995 से लगातार निशुल्क दिया जा रहा है।अब तक हजारों की संख्या में बालिकाएं और महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वावलंबी बन चुकी हैं। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें आत्मनिर्भर बनाने व प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सदभावना प्रशिक्षण केन्द्र के वार्षिक उत्सव के दौरान  समाज के सभी ध...

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा जनपद लखनऊ।राष्ट्रीय हिंद समाज पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष अमित सिंह रावत ने  लखनऊ जिले की मुख्य कमेटी के साथ  फोन पर वार्ता करते हुए बताया कि गरीबी को जड़ से हटाने का समाधान बालिग लोग जो अशिक्षित हैं को जीवन की बेहतरी के लिये जरुरी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये। हमेशा बढ़ रही जनसंख्या और इसी तरह से गरीबी को जाँचने के लिये लोगों के द्वारा परिवार नियोजन का अनुसरण करना चाहिये। गरीबी को मिटाने के लिये पूरी दुनिया से भ्रष्टाचार का खात्मा करना चाहिये।वहीं पार्टी जिला अध्यक्ष अमित सिंह रावत ने  अपने बातों में कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है, लेकिन भारत में कृषि अप्रत्याशित मानसून पर निर्भर करती है, जो पैदावार में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं। अत्यधिक गरीबी कई किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करती है। कई अत्यधिक गरीब ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, संचार, और शिक्षा की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था स्थ...

'दुधवा के आश्चर्य' पत्रिका का हुआ विमोचन

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला पलियाकलां-खीरी। विश्व पर्यावरण दिवस पर दुधवा टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पलिया में ‘दुधवा के आश्चर्य’ नामक पत्रिका का विमोचन मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक संजय पाठक ने किया। इस अवसर पर पत्रिका के लेखक ओम प्रकाश ‘सुमन’, दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के डॉ मुदित गुप्ता, कर्तनिया घाट फाउंडेशन से फजलुर्रहमान, एसडीओ दुधवा शशिकांत अमरेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार नायक, रेंजर ओमप्रकाश सिंह की मौजूदगी में पत्रिका का विमोचन हुआ। बताते चलें कि दुधवा के आश्चर्य पुस्तक दुधवा पर संपूर्ण जानकारी देने वाला एक ऐसी पुस्तक है जो पर्यावरण से भी संबंधित है। इस पुस्तक में दुधवा की प्रगति सोपान, दुधवा का नाम दुधवा कैसे पड़ा, यहां पर पाए जाने वाले वन्यजीव  हाथी, टाईगर गैंडा हिरन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। साथ ही क्षेत्र में जंगल में बसे हुए गांव निवासी कैसे अपना जीवन यापन करते हैं। यह पुस्तक काफी लोगों को जानकारी देने में उपयोगी रहेगी। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फील्ड निदेशक संजय पाठक ने कहा स...