धार्मिक स्थलों, होटल, माल एवं लॉज आदि को खोले जाने के संबंध में हुई अहम बैठक
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,आशीष कुमार तिवारी
गोला गोकर्णनाथ खीरी। रविवार को थाना गोला में क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा द्वारा लाकडाउन के दौरान 8 जून से धार्मिक स्थलों, होटल, माल एवं लॉज आदि को खोले जाने के निर्देश को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के धर्म गुरुओं, रेस्टोरेंट, माल, होटल के संचालको की गोष्ठी आयोजित की गईं. जिसमे क्षेत्राधिकारी गोला ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन के बारे में एक एक लाइन पढ़कर ब्रीफ किया गया. सभी सोशल डिस्टेंसिंग कम से कम 6 फ़ीट रखने, धार्मिक स्थलों में एक बार में पांच से अधिक व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं के न जाने. प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजेशन हेतु सेनेटाइजर उपयोग करने, मूर्तियों को न छूने, प्रसाद न बाँटने, मास्क लगाने, दरवाजो, रेलिंग, सिटकनी आदि को सेनेटाइज करने. तथा माल, रेस्टोरेंट में गेट पर सेनेटाइजर रखने, क्षमता से केवल 50 प्रतिशत ग्राहकों को प्रवेश देने, कपड़े की जगह पेपर नेपकिन का प्रयोग करने, डिस्पोजेबल मीनू कार्ड बनाने, मास्क लगाने, हर बार टेबल को सेनेटाइज करने, किचन में सफाई करने, शौचालय को साफ़ रखने, छोटे बच्चो, बुजुर्गो तथा गर्भवती महिलाओ से काम न लेने के बारे में बत्तस्या गया. होटल में कस्टमर की पूरी हिस्ट्री रखने, आई डी प्रूफ रखने, कमरा छोड़ने के बाद कमरा को सेनेटाइज करने, रूम सर्विस देने के बारे में बताया गया।साथ ही यह भी बताया कि जहाँ तक सम्भव हो डिजिटल पेमेंट कराया जाये जिससे संक्रमण की संभावना न के बराबर रहे. गोष्टी में धर्मगुरु, होटल, लॉज, माल के संचालको के अलावा प्रभारी निरीक्षक गोला व नायब तहसीलदार गोला उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment