'दुधवा के आश्चर्य' पत्रिका का हुआ विमोचन
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला
पलियाकलां-खीरी। विश्व पर्यावरण दिवस पर दुधवा टाइगर रिजर्व के मुख्यालय
पलिया में ‘दुधवा के आश्चर्य’ नामक पत्रिका का विमोचन मुख्य वन संरक्षक
एवं फील्ड निदेशक संजय पाठक ने किया। इस अवसर पर पत्रिका के लेखक ओम
प्रकाश ‘सुमन’, दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
के डॉ मुदित गुप्ता, कर्तनिया घाट फाउंडेशन से फजलुर्रहमान, एसडीओ दुधवा
शशिकांत अमरेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार नायक, रेंजर ओमप्रकाश
सिंह की मौजूदगी में पत्रिका का विमोचन हुआ।
बताते चलें कि दुधवा के आश्चर्य पुस्तक दुधवा पर संपूर्ण जानकारी देने
वाला एक ऐसी पुस्तक है जो पर्यावरण से भी संबंधित है। इस पुस्तक में
दुधवा की प्रगति सोपान, दुधवा का नाम दुधवा कैसे पड़ा, यहां पर पाए जाने
वाले वन्यजीव हाथी, टाईगर गैंडा हिरन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी
दी गयी है। साथ ही क्षेत्र में जंगल में बसे हुए गांव निवासी कैसे अपना
जीवन यापन करते हैं। यह पुस्तक काफी लोगों को जानकारी देने में उपयोगी
रहेगी। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फील्ड निदेशक संजय पाठक ने कहा
सुमन जी का दुधवा के प्रति लगाव प्रारंभ से ही रहा है, और इनकी पहले भी
एक पुस्तक ‘हमारा दुधवा’ प्रकाशित हो चुकी है। उन्होंने अनुभव किया कि
कुछ बातें अभी शेष रह गई है, इसलिए यह दूसरी पुस्तक ‘दुधवा के आश्चर्य’
नाम से प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक से लोगों को दुधवा के
बारे में जानकारी होगी। दुधवा से उनका लगाव होगा और वे भी पर्यावरण
संरक्षण में अपना सहयोग दे सकेंगे। इस अवसर पर प्रशांत कुमार, विक्की
चंदेल, कौशल किशोर शुक्ला सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। पुस्तक विमोचन
के बाद दुधवा मुख्यालय में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण भी किया गया।



Comments
Post a Comment