शारदा नदी में तीन लोग डूब के मरने की खबर से क्षेत्र में फैली सनसनी




न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा


लखीमपुर खीरी। बीते दिवस को ग्राम ढकिया खुर्द के रहने वाले कैलाश के यहां पर ग्राम भानपुर से रिश्तेदार आए थे ग्राम वासियों के अनुसार रिश्तेदारों ने नदी में स्नान करने की इच्छा व्यक्त की तब कैलाश सांयकाल अपने बेटे गोलू सहित तीन रिश्तेदारों सहित ग्राम के पास ही शारदा नदी पर स्नान करने गया स्नान के दौरान एक रिश्तेदार गहरे पानी में डूबने लगा उसे बचाने के लिए सभी ने प्रयास किया इसी प्रयास में सभी डूबने लगे कैलाश पुत्र रामगोपाल निवासी ढकिया खुर्द तथा अनुज शुक्ला पुत्र श्रीकांत निवासी लखाही तैरना जानते थे दोनों ने अपने साथ गए मोहित पुत्र विश्वनाथ निवासी भानपुर सुमित पुत्र विश्वनाथ निवासी भानपुर तथा गोलू पुत्र कैलाश निवासी ढखिया खुर्द को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और तीनों पानी में डूब गए।
 पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा थानाध्यक्ष भीरा प्रदीप कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे रात में ही सर्च लाइट की रोशनी में डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश की गई मोहित एवं गोलू को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत सीएचसी बिजुआ भेजा गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया सुमित की तलाश देर रात तक की गई लेकिन उसका पता नहीं चला फिर मंगलवार को सुबह से ही गोताखोरों तैराको को ग्राम वासियों के साथ क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा ने स्वयं पुलिस स्टाफ सहित शारदा नदी में घुसकर तलाश किया काफी परिश्रम के बाद दोपहर में सुमित का शव शारदा नदी से बरामद हुआ इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई इस दुर्घटना में विश्वनाथ ने अपने दोनों लड़के तथा कैलाश ने अपना इकलौता बेटा खोया है पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया ग्राम वासियों ने बताया कि सभी लोग काफी व्यवहार कुशल थे उनकी मौत पर हर शख्स गमगीन था।




Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति