डीएम ने दी जिले की 49 औद्योगिक इकाइयों को लाॅकडाउन के दौरान संचालन की अनुमति’



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शाजिफ हुसैन

लखीमपुर खीरी। गुरुवार को शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 40 इकाईयों एवं औद्योगिक आस्थान/औद्योगिक क्षेत्र की 09 इकाईयों को लाॅकडाउन अवधि में शर्ताे के साथ ही इकाई में नियमित सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ संचालन की अनुमति प्रदान की। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी।
उन्हानें बताया कि जिले में 33-इकाई काष्ठ आधारित (आरा मशीन, वीनियर, प्लाइड), 01-नान वोवेन बैग व मास्क, 02-पैकेजिंग मेटेरियल, 01-आक्सीजन प्लान्ट, 03-बेकरी एवं नमकीन, 03 डिटर्जेन्ट पाउडर, 04 इण्टरलाकिंग टाइल्स, 01 आयुर्वेदिक तेल, 01 के्रशर कोल्हू एवं उनके पार्ट निमार्ण की इकाई को अनुमति प्रदान की है।उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित खाण्डसारी इकाइयां, राइस मिल, फ्लोर मिल, सेनेटाइजर, चीनी मिल डिस्टिलरी, ईट भठ्ठे इत्यादि आवश्यक सेवाओं एवं विशेष श्रेणी की इकाइंया संचालित है।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति