अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 8000 लहन नष्ट कर पुलिस ने 600 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित तीन को किया गिरफ्तार



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मुशीर।


लखीमपुर-खीरी।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत सांसिया कोलोनी में क्षेत्राधिकारी गोला रवींद्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, उ0 नि0 भूपेंद्र सिंह,  उ0 नि0 अजय कुमार मिश्र तथा थाना एवं PRV 2866 के स्टाफ एवं महिला आरक्षियों सहित भारी भरकम पुलिस बल के साथ जे0 सी0  बी0 लेकर दबिस दी  गयी. दबिस के दौरान करीब 8000 किलो ग्राम लहन नष्ट कि गयी तथा 600 लीटर अवैद्य कच्ची शराब बरामद की  गयी. मौके से शिमला पत्नी स्व0 हरी सिंह, रेखा पत्नी कुशाल सिंह, मंजू पत्नी हरी प्रसाद सभी निवासी सांसिया कॉलोनी को महिला पुलिस के माध्यम से अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया.  भौगोलिक परिस्थिति का लाभ उठाकर वेद प्रकाश उर्फ़ वेदू पुत्र बद्री, सोनू पुत्र अशोक, मोनू पुत्र अशोक, आतिश उर्फ़ गोलू पुत्र राकेश, अमरजीत उर्फ़ पाले पुत्र स्व0 हरी मास्टर,  राहुल पुत्र राजू, शकील पुत्र हरबट सभी निवासी सांसिया कॉलोनी  मौके से भाग गए.  पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य के लिए पूरी टीम कि मुक्त कंठ से सराहना की हैं. क्षेत्राधिकारी गोला रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वर्तमान में लाकडाउन के कारण  देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब की  दुकाने बंद होने के फलस्वरूप  लोग कच्ची शराब के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी इसी कॉलोनी में कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी. तब भी यहाँ से 280 लीटर कच्ची शराब वरामद कि गयी थी तथा barah हजार किलो ग्राम लहन नष्ट कि गयी थी क्षेत्राधिकारी गोला ने स्पस्ट रूप से कहा हैं कि अवैध कच्ची शराब के कारोबार को किसी भी हालत में फलने फूलने नहीं दिया जायेगा. इस शराब में किसी चीज का कोई भी मानक नहीं होता हैं.  यह शराब जहरीली भी हो सकती हैं और इसके सेवन से किसी कि जान  भी जा सकती हैं. यह अभियान यही पर नहीं थमेगा आगे भी अभियान निरंतर चलता रहेगा.मौके पर ही जे0सी0बी0 से अवैद्य शराब की भट्टियों तथा लहन के गड्ढो को नष्ट किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति