डीएम का प्रयास रंग लाया ओडीओपी में शामिल हुआ गुड़ उत्पाद’



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मुशीर

ओडीओपी कार्यक्रम में शामिल होने पर लगेगें जिले के गुड़ उद्योग को पंख

लखीमपुर खीरी। 30अप्रैल को जनपद वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर लगातार शासन स्तर पर निरन्तर प्रयास कर रहे डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का प्रयास आखिर रंग लाया। इसी का नतीजा रहा कि शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ कार्यक्रम के अन्र्तगत जिले के वर्तमान मेें चयनित ओडीओपी उत्पाद जनजातीय शिल्प (ट्राइबल क्राफ्ट) के साथ ही अतिरिक्त उत्पाद गुड़ को भी सम्मिलित कर लिया गया। यह निर्णय आते ही जिले के गन्ना उत्पादकों व गुड़ उद्यमियों में खुशी की लहर दौड गई।
 जिले के ‘‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’’ के तहत अतिरिक्त उत्पाद के रूप में गुड़ का चयन हुआ है। शासन ने गुड़ उद्योग पर मुहर लगा दी है। गुड़ उद्योग लगाने के लिए ओडीओपी के तहत ऋण भी मुहैया होगा। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताते चले कि इसके पहले इस जनपद में ओडीओपी में जनजातीय शिल्प (ट्राइबल क्राफ्ट) का चयन हुआ था। अब गुड़ के साथ दो उत्पाद शामिल हो गये है।डीएम ने कहा कि जिले में गुड़ उद्योग के वृद्धि की अपार संभावनाएं है। अब जिले के गुड़ उद्यमियों को सरकार से विभिन्न प्रकार की मदद मिलेगी और इसके साथ ही सरकारी योजनाओं में इन दोनों उत्पादों की भी भागीदारी होगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गुड़ उत्पाद को ओडीओपी के अन्र्तगत लाने से काॅमन फैसेलिटी सेन्टर (सीएफसी), एक जनपद एक उत्पाद वित्त प्रोत्साहन योजना, एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना, टूल किट एवं प्रशिक्षण योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं से गुड़ उत्पाद से जुड़े एवं जुड़ने के इच्छुक उद्यमी लाभान्वित होगे।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति