साहब मेरे पति को दबंग मार डालेंगे लगातार धमकियां दे घर के लगा रहे हैं चक्कर






।। अपने भाई को बचाने गया था मेरा पति दबंगों ने उसके सर पर किया वार पुलिस ने धनबल के आगे दर्ज नहीं की एफ आई आर।।।

सुश्री,सुनहरा
चीफ एडिटर

लखीमपुर-खीरी। कहते हैं जो करो पैसा हो सब आसान चाहे सर फोडो चाहे टांग तोड़ो पैसा है तो पुलिस को पैसा दो मामला घातक से घातक हो जाता है। पुलिस बना देगी मामूली सा दहशत के साए में जी रही एक पीड़िता जिसने बताया अपना दर्द दर्द बताते बताते पीड़िता के रोए खड़े मारे भय में बार-बार यह कह रही थी साहब कहीं वह दबंग यहां आकर मेरे पति को ना मार दे पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पिपरा नदी पार पोस्ट बड़ा गांव थाना फूलबेहड़ की रहने वाली पीड़िता किशवर जहां ने बताया भाई को मारपीट होता देख पीड़िता का पति मोहब्बत अली उन्हें बचाने पहुंचा तभी विपक्षी अनवर अली सरवर अली वारिस अली सभी पुत्रगढ़ चुन्ना ग्राम पिपरा नदी पार पोस्ट बड़ागांव थाना फूलबेहड़ खीरी ने पीड़िता के पति ने अपने भाई को बचाने को चला था कि उसके सर पर अनवर ने गड़ासी मार दी उसके बाद वारिस व सरवर ने डंडों से प्रहार कर दिया और विपक्षियों के पिता चुन्ना ने कहा मार दो सालों को पुलिस में पैसा भर देंगे एफआईआर तक नहीं लिखी जाएगी। उसके बाद जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडा लहराते हुए हवाई फायर करते हुए चले गए पीड़िता के पति को लहूलुहान हालत में थाना कोतवाली फूलबेहड़ ले जाया गया जहां पर तहरीर दी गई। मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेह खीरी से कराकर साथ में गए पीड़िता के पति के भतीजे जो दौड़ भाग करने वाला था उसे पुलिस ने बंद कर मोबाइल ले विपक्षीगढ़ो को बुलाकर सुलह के लिए दबाव बनाया पीड़िता ने कहा कि मेरे पति का 2 इंच से ज्यादा सर फट गया है। लाठी-डंडों से जख्मी शरीर को लेकर वह कराह रहा है। उसे उपचार की जरूरत है। लेकिन पुलिस ने एक भी नहीं सुनी उल्टे पीड़िता के पति को प्रताड़ित किया 5 घंटे के बाद भतीजे व पीड़िता के पति को छोड़ा दिनांक 22 को पीड़िता के पति की हालत बिगड़ी जो 1 दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती रहा 23 अप्रैल को वार्ड संख्या एन.एस.सी संख्या 10 से डिस्चार्ज हुआ जो लगातार जिला सरकारी अस्पताल में पट्टा बंधा रहा है। इधर पुलिस ने धनबल से 3 दिन दौड़ाने के बाद 307 ऐसे जानलेवा प्रकरण में एफ आई आर दर्ज न करके एन.सी.आर नं0-0052/2020 दिनांक 24:04 2020 को धारा 323 504 में दर्ज कर खानापूर्ति की जिससे अभियुक्तों के हौसले इतने बुलंद हुए कि वह पीड़िता के पति के पीछे जिला अस्पताल तक आए और घरों के इर्द-गिर्द घूम एलानिया कह रहे हैं। कि देख लिया मेरा पावर अब तुम्हारी वह हालत करेंगे की रूह कांप जाएगी और एनसीआर भी दर्ज नहीं होगी   विपक्षियों कि धमकियों से पीड़िता का पूरा परिवार दहशत में है।किसी वक्त भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।






Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति