आरोग्य एप डाउनलोड कर कोरोना महामारी से करें बचाव:- सर्वेश वर्मा





न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस मुशीर

 जिलाधिकारी  की अपील पर जन जागरुकता को आगे आये माननीय सभासद ईदगाह सर्वेश वर्मा 

आज संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष कर रहा है। जारूकता एवं सामाजिक दूरी से इस महामारी से बचा जा सकता है। सभासद ईदगाह श्री सर्वेश वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए हमारे देश में  "आरोग्य सेतु एप्प" शुरू किया गया है। जिसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सही एवं अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह एप उपयोगकर्ता को सर्वोत्तम चिकित्सा सलाह से अवगत कराता है। यह एक कोविड-19 एप जीपीएस तकनीकी के आधार पर संक्रमित व्यक्ति के समीप आते ही उपयोगकर्ता को सतर्क करता है। यह एक कांट्रैक्ट  ट्रेसिंग एप हैं,इसलिए अपने मोबाइल की लोकेशन सदैव ऑन रखें, जिससे एप उपयोगकर्ता के आसपास के लोगों को ट्रैक कर सके, कांट्रैक्ट  ट्रेसिंग एप लोकेशन  ब्लूटूथ के आधार पर काम करते हैं। ब्लूटूथ की रेंज लगभग 10 मीटर तक होती है जोकि सोशल डिस्टेन्स के लिए पर्याप्त है। यदि कोई भी संक्रमित व्यक्ति आपके फ़ोन की ब्लूटूथ रेंज में आता है तो यह एप आपको अलर्ट कर देगा।

आइए आरोग्य सेतु एप की कार्यप्रणाली को एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं...

1) राहुल, नेहा, मोहन काका, कार्तिक और विष्णु ने आरोग्य सेतु एप को अपने फोन में डाउनलोड किया है।
2) राहुल कुछ सामान लेने बाजार जाता है। इस दौरान उसकी मुलाकात नेहा, मोहन काका और कार्तिक से होती है।
3) आरोग्य सेतु एप में इन तीनों लोगों की लोकेशन सेव हो जाती है।
4) कुछ दिन बाद राहुल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है।
5) टेस्ट रिपोर्ट आने के तुरंत बाद आरोग्य एप उन सभी लोगों को ट्रैक करता है जो पिछले 14 दिनों में राहुल के संपर्क में आए हैं यानी आरोग्य सेतु एप नेहा, मोहन काका और कार्तिक को ट्रैक करेगा।
6) इसके बाद आरोग्य सेतु एप नेहा, मोहन काका और कार्तिक के फोन पर राहुल के कोरोना टेस्ट के बारे में भी अलर्ट भेजेगा।
7) इसके बाद पिछले 14 दिनों राहुल जिन-जिन जगहों पर गया है, उन सभी जगहों को सैनिटाइज किया जाएगा।
उसके संपर्क में जितने लोग आए हैं उनकी जांच होगी और क्वारंटीन किया जाएगा।

हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है की देश हित में जो ही सके हम सब को करना चाहिये,इस महामारी से बचे और दूसरों को बचाने जिम्मेदारी हम सब की है हम सब शपथ लें कि इस महामारी से खिलवाड़ नही करेंगें जबकि लोगों को जागरुक करेंगें।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति