कोरोना संकट से उभरा प्रदेश खुश खबरी , तेजी से ठीक हो रहे लोग



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा

लखनऊ।गुरुवार को कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थित को लेकर स्वास्थ्य और गह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई . इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हो गए हैं . अभी टोटल रिकवरी रेट 25 . 18 प्रतिशत है , जो 14 दिन पहले 13 . 06 फीसद थी . इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है . यह पॉजिटिव साइन है . डेथ रेट 3 . 2 फीसद है . 78 प्रतिशत मौतों में ऐसे केस रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं . देश का डबलिंग रेट बढ़कर 11 दिन हो गया है . डेथ रेट 3 . 2 फीसद है।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति