सुंदर तीन चित्रों को "रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" आकर्षक उपहार प्रदान करेगा सर्वेश वर्मा प्रधानाचार्य
लखीमपुर-खीरी।कोरोना वायरस महामारी के इस संकटकाल में आप सब घर पर रहें, सुरक्षित रहें। सरकार के नियमों का पालन करें। पुलिस, डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों के त्याग और समर्पण में सहयोग कर आप भी कोरोना वॉरियर बने।
"रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" इस कोरोना विश्व युद्ध में जागरूकता फैलाने हेतु आपके अंदर छुपे हुए कलाकार को आमंत्रित करता है, तथा आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए "COVID 19 कला प्रतियोगिता" का आयोजन करा रहा है। आप अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हुए कोरोना वायरस महामारी से संबंधित कोई भी चित्र बनाकर उसे इस व्हाट्सएप्प नo .09452506576पर या ईमेल आई डी rlbinter.college@gmail.comपर भेज सकते हैं। सबसे सुंदर तीन चित्रों को "रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" आकर्षक उपहार प्रदान करेगा। आपसे आग्रह है चित्र अपने विवेक व बुद्धि से बनाये जिससे आपकी प्रतिभा का आंकलन हम सही तरह से कर सकें। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं तथा इस महामारी से लड़ने के लिए चित्र के माध्यम से संदेश दे सकते हैं। चित्र भेजने की अंतिम दिनांक 2 मई 2020 है। भेजते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाए -
1) प्रतिभागी का नाम
2) पूरा पताजी
3) प्रतिभागी की उम्र
4) प्रतिभागी की फोटो
विजयी प्रतिभागियों के नाम व फोटो समाचार पत्र में प्रकाशित किये जायेंगे, साथ ही साथ उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी सूचना दी जाएगी।


Comments
Post a Comment