जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची इंसानियत है चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,रामकुमार कश्यप।

मोहम्मदी खीरी कोतवाली के अंतर्गत रेहरिया चौकी पर मदद की राह को देखकर स्वयं ही मजदूर ,दिव्यांग ,वृद्धजन लगातार कई गांवों से छेड़ीपुर, नंदापुर ,शिवपुरी ,हिम्मतपुर ,पोखनापुर आदि गांवों से  रेहरिया चौकी पर आते रहते हैं किसी को भी बिना खाना  खिलाए ,बिना  मास्क, साबुन सेनेटाइजर खाली हाथ नहीं जाने है आदर पूर्वक उनको भोजन, जलपान आदि करा कर भेजा जा रहा है जिसमें समस्त टीम का योगदान है समाजसेवी अमरजीत सिंह यहां तक की इस मदद की मुहिम में है  लखा गुरुद्वारा के ज्ञानी सोनू बाबा जी महाराज का काफी महत्वपूर्ण योगदान है सभी ने मिलकर यह निश्चय किया है कि जो भी पीड़ित चौकी रेहरिया पर आएगा उसे यथा संभव उस की मदद किया जाएगा आज लाक डाउन के 31 वें दिन भी प्रत्येक दिन की भांति भोजन वितरण का कार्यक्रम जारी रहा लखा गुरद्वारा और रेहरिया चौकी टीम का कहना है कि 3 मई तक हमारे क्षेत्र में 40 गाँव आते हैं किसी भी व्यक्ति को भूखा सोने नहीं देंगे इस बात को लेकर उन्होंने संकल्प लिया है  समाजसेवी अमरजीत सिंह खालसा जिम सेंटर, गुरद्वारा के ज्ञानी सोनू सिंह बाबा समस्त रेहरिया पुलिस चौकी टीम के साथ सहयोग कर रहे है लखा गुरुद्वारा ज्ञानी जी को चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक के द्वारा अब तक 150 कुंटल लकड़ी ,70हजार एक सौ एक  मात्र रू ,10 कुन्तल आलू ,9 कुन्तल गेंहू,11 कुन्तल चावल का सहयोग किया लक्खा गुरुद्वारा में दिया जा चुका है अमरजीत सिंह खालसा जिम सेंटर कोरोना लाकडाउन चलते जमकर सहयोग कर रहे है इस मौके पर रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक समस्त पुलिस स्टाफ व समाजसेवी अमरजीत सिंह लखा गुरुद्वारा कमेटी के समस्त सदस्यगण मौके पर मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति