परशुरामजी की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी







न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला।

घर-घर जाकर प्रसाद वितरण किया गया

पलिया कलां लखीमपुर खीरी। परशुराम जी की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी।अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर शहर के श्री श्रीकुल आश्रम मे सोशल डिस्टेंस का पूर्णता पालन करते हुये सुक्रसार को प्रारंभ हुये राम चरित मानस पाठ का समापन कर भ्रगु नन्दन भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव विधिविधान से मनाया गया तथा घर-घर जाकर भण्डारा प्रसाद का वितरण भी किया गया।इसके अतिरिक्त ब्राह्मण नवचेतना महिला मंच की संयोजिका रत्ना बाजपेयी के आवास पर भी हर्शोल्लास से सोशल डिस्टेंस को ध्यान मे रखते हुये श्री परशुराम जी की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी।नगर की प्रमुख धार्मिक संस्था श्रीकुल सेवा संस्थान व ब्राह्मण नवचेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान मे लाक डाउन को दृष्टिगत रखते हुये सामूहिक यग्योपवीत आदि कार्यक्रमो को स्थगित करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रीरामचरित मानस पाठका आयोजन किया गया और भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये गये और डोर टू डोर प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर श्रीकुल उपासक गोविंद माधव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उधर ब्राह्मण नवचेतना महिला मोर्चा की सविता तिवारी, रत्ना बाजपेयी, पूनम मिश्रा, मीरा बाजपेयी, गीता अवस्थी, आशा शुक्ला, किरन मिश्रा,दीपिका त्रिपाठी, दीपाली मिश्रा रामदेवी अवस्थी आदि ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर चंदन बंदन कर परशुरामजी के जीवन चरित्र पर चर्चा उनका यसोगान किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति