डीएम - एसपी ने व्यापारियों के साथ की बैठक '


न्यूज खीरी एक्सप्रेस, मुशीर।


लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक  पूनम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न ट्रेडों के व्यापारियों संग की बैठक की । बैठक में जिले के ओरेन्ज जोन से ग्रीन जोन में परिवर्तित हो जाने पर प्रदान की जाने वाली छूटों पर वृहद चर्चा की । बैठक में मार्केट के निकट पाकिंग कहां पर होगी , किन-किन मार्गा को नो - व्हीकल जोन बनाया जाय, संकरी गालियों में दुकानदारों को छूट न दिये जाने , जिले के बार्डर इसी प्रकार सील रहे , प्रतिष्ठानों को विधिवत सेनेटाइजेशन , हैण्डवांशिग , मास्क का प्रभावी इस्तेमाल जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं चर्चा हुई । हालांकि जिला प्रशासन ने इस पर निर्णय न लेकर पांच अधिकारियों की एक टीम गठित है , जो सुझावों को संग्रहित करके पर्याप्त मंथन के बाद अपनी रिर्पोट डीएम को सौपेगी। जिसपर तत्समय जिलाधिकारी के स्तर से निर्णय लिया जायेगा और उसकी सूचना विभिन्न माध्यमों के माध्यम से आमजन को भी दी जायेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरपी दीक्षित ने कोविड - 19 के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत और अधिक सावधानी बरतने के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग और दिन में कई बार हैण्ड वांशिग सहित सेनेटाइजर के इस्तेमाल पर जोर दिया । पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि प्रायः युवा बुलेट गाढ़ियो में सेलेन्सरों में परिवर्तन कराकर विभिन्न प्रकार बुलेट साउण्ड निकालते है। यह साउण्ड लोगो के स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है . ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें कहा बुलेट के सेलेन्सरों में परिवर्तन करने वाले मोटर साइकिल मैकेनिक प्रकाश में आये तो उन पर भी कार्यवाही की जायेगी । मास्क का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल पर जोर दिया और कहा कि बोलने के दौरान मास्क को मुंह से कतई न हटाये । दुकानदार भी सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रति जागरूकता वाले बैनर या पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करे । जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि  कि घर से बाहर निकालते वक्त मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने सभी से आरोग्य ऐप डाउनलोड करने के लिए अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप्प कोविड-19 महामारी से लड़ने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रचलन में लाया गया एक शत प्रतिशत सुरक्षित महत्वपूर्ण एप्प है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कर लें। कभी भी कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति जाने-अनजाने आपके सम्पर्क में आएगा, तो उसके बारे में आपको तुरंत पता चल जाएगा और आप स्वयं व अपने परिवार को महामारी के कहर से बचा पाएंगे। अतःआप इस एप्प को स्वयं डाउनलोड कर लें और अधिकाधिक संख्या में अन्य लोगों को भी डाउनलोड कराएं।बैठक में अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह डिप्टी  कलेक्टर डॉ अमरेश, सीओ सिटी विजय आनंद, dso विजय प्रताप सिंह, अभिहित अधिकारी  कौशलेंद्र शर्मा, सहित विभिन्न ट्रेडों के व्यापारी गण मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति