सब्जी आढती से बदमाशों ने साठ हजार रुपए लूटे
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,मुशीर
लखीमपुर खीरी। शहर की मंडी समिति से घर जा रहे सब्जी आढ़ती मोहल्ला हिदायत नगर निवासी चंदू की तीन बदमाशों ने बाइक ओवरटेक कर रोक ली। तमंचा दिखाकर रुपये से भरा थैला लूट ले गए। थैले में 60 हजार रूपये की नकदी थी। गगतना सुबह 10 बजे हुई। घटना के बाद व्यापारियों में भय है। प्रभारी निरीक्षक सदर अजय प्रकाश मिश्र के साथ मौके पर पहुँचे सीओ सिटी विजय आनंद ने आढ़ती से पूछताछ की। पुलिस ने नाका बंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।



Comments
Post a Comment