गौ हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल






न्यूज खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला।

पलिया कला। बीते दिनों पलिया क्षेत्र में गाय के अवशेष खेत में मिले थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने गौ हत्या में संलिप्त  पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई पूरी कर दी है. सीओ पलिया राकेश नायक ने बताया की अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 243/20 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम में सभी पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
 सीओ राकेश नायक ने अनुसार पांच अभियुक्त शबर हुसैन पुत्र कादिर, नफीस पुत्र अजमुद्दीन निवासी छोटी पलिया पाल उर्फ रिहान पुत्र खलील, नुरूल पुत्र इम्तियाज निवासी बेहननपुरवा,कमरूद्दीन पुत्र मौला निवासी अतरिया थाना पलिया को गिरफ्तार किया है।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति