हर कामगार को सुरक्षित प्रदेश वापिस लाने की व्यवस्था कर रही है सरकार अवनीश अवस्थी


न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने यहां के मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। हरियाणा से श्रमिक वापस आ गए हैं, अब मध्य प्रदेश से वापस लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके बाद गुजरात का नंबर आएगा। प्रदेश सरकार संबंधित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नंबर और स्वास्थ्य परीक्षण स्थिति की सूची मांग रही है। यह मिलते ही उन्हें वापस लाने की कार्य योजना को आगे बढ़ा दिया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि हर कामगार को सुरक्षित प्रदेश वापिस लाने की व्यवस्था सरकार कर रही है। इसी संबंध में गृह सचिव अन्य राज्य की सरकारों से बात कर रहे हैं। वापिस लाने के लिए चरणबद्ध योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से निवेदन किया है कि कोई पैदल यात्रा न करे। प्रदेश सरकार संबंधित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नंबर और स्वास्थ्य परीक्षण स्थिति की सूची मांग रही है। यह मिलते ही उन्हें वापस लाने की कार्य योजना को आगे बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रमिकों, छात्रों को दूसरे राज्यों से लाया जाएगा,केंद्र सरकार की गाइड लाइंस का पालन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति