गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगियों द्वारा बैंक कर्मचारियों को किया सम्मानित



                


सुश्री सुनहरा
चीफ एडीटर

प्रतापगढ़/मान्धाता। गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगी सुशील शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा के द्वारा आज कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के वीर योद्धा के रूप में बड़ौदा ग्रामीण बैंक मांधाता के शाखा प्रबंधक अमृतलाल त्रिपाठी, कैसियर अमित कुमार चौबे, सहायक राकेश प्रताप सिंह, पवन कुमार दुबेदी, को गमछा देकर मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत। देश में फैले कोविड 19 वैश्विक महामारी संकट की घड़ी में समस्त वीर योद्धा डॉक्टर पुलिसकर्मी सफाईकर्मी के अलावा आज बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा मांधाता में गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगियों द्वारा बैंक कर्मचारी को किया सम्मानित।साथ में कर्मचारियों के परिवार को भी पूछा घर में सब कुशल मंगल है। प्रज्ञा भैया के सहयोगियों द्वारा कहा गया कि वहां सभी लोगों जो कोरोना जैसी घातक बीमारियों के होते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी अधिकारी या संविदाकर्मी उनका कार्य स्वागत अभिनंदन करने योग्य हैं। हमलोग इन योद्धाओं के कारण घर बैठे सुरक्षित हैं।कभी-कभी इन वीर योद्धा को देखकर मेरे दिल में ठेस पहुंचता है कि अपना परिवार छोड़कर हमारा आपका व धरती माता की निगरानी कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में प्रज्ञा भैया समाजसेवी का भी बड़ा सहयोग रहा जो क्षेत्र के गरीब दुखिया ग्रामीणों को आर्थिक मदद के रूप में भेंट कर रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी जैसी घातक बीमारी से पूरी दुनिया धम सी गई है। वही समाजसेवी प्रज्ञा भैया जैसे दानवीरों ने अपना हाथ इस संकट की घड़ी में आर्थिक मदद के रूप में बढ़ा दिया है। गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगियों द्वारा बताया गया कि हम लोग यह देख रहे हैं कि अगर समाज में कुछ अच्छा कार्य करो तब भी कुछ लोग उंगली या विरोध करने में लग जाते हैं फिलहाल इस पर हम लोग ध्यान नहीं देंगे हम लोग इस संकट की घड़ी में समाज का सहयोग करते रहेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति