ग्रीन जोन में पहुंचा जनपद खीरी, 03 मई तक यथावत रहेगी सारी व्यवस्थाए: डीएमं’





न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी ग्रीन जोन में पहुंच चुका है, इसके लिए उन्होनें सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी तथा अधिक सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि 03 मई तक लाकडाउन यथावत प्रभावी रहेगा और जो व्यवस्थाएं जैसे चल रही है वैसे ही चलेगी उनमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नही होगा।डीएम ने कहा कि पूरी सर्तकता के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाय और दिन में कई बार साबुन एंव सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे। साथ ही आरोग्य ऐप डाउनलोड करने के लिए जनपदवासियों से अपील की और कहा कि यह ऐप पूर्णतया सुरक्षित है और सभी जनपदवासी अधिक से अधिक संख्या में इसे डाउनलोंड करे।

जिला चिकित्सालय रिपोर्ट-

1. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जगसड़ नकहा) - 0 (वर्तमान में-0)
2. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जी0आई0सी0 धौरहरा) - 0 (वर्तमान में-50)
3. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (डायट खीरी) - 0 (वर्तमान में-23)
4. आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय - 1
5. आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 स्तर-1 बेहजम - 0
6. होम क्वारेंटाइन - 100
7. भेजे गये सेंम्पल - 27
8. कुल भेजे गये सेंम्पल - 668
9. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट - 610 ( 607 निगेटिव)
10. अप्राप्त रिपोर्ट - 58



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति