रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" ने कोविड-19 , लॉकडाउन 3.0 मैं बच्चों की इस प्रतिभाओं को उनके निर्णायक मंडल ने बहुत सराहा



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा।


लखीमपुर-खीरी। बुधवार को पहले तीन पुरस्कार देने का विचार था परन्तु प्रतिभागियों के कलात्मक व सुंदर चित्रों को देखकर बाद में 8 सांत्वना पुरस्कार बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश वर्मा ने बताया विजयी प्रतिभागियों को जल्द ही परिणाम के बारे में सूचित किया जाएगा तथा उन्हें पुरस्कृत किया व  प्रमाण पत्र दिया जाएगा।कोरोना जागरूकता लॉकडाउन में रानी लक्ष्मीबाई कन्या इण्टर कॉलेज द्वारा आयोजित कोविड-19 चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से कोविड-19  अदृश्य विषाणु  के विभिन्न पहलुओं  को कैनवास पर उतारा :- कोरोना विषाणु महामारी के संकटकाल में हम सब घर पर रहकर, सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं डॉक्टर ,पुलिस ,सफाई कर्मचारियों व समाज सेवियों के त्याग और समर्पण में छात्र छात्राओं ने अपने रंग व उमंग को चित्रों के माध्यम से कोरोना वॉरियर बनाया है।"रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" ने कोविड-19 , लॉकडाउन 3.0 मैं बच्चों की इस प्रतिभाओं को उनके निर्णायक मंडल ने बहुत सराहा है।बताते चलें कि रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के  छात्रों ने प्रतिभाग किया पर उनका मूल्यांकन नहीं किया क्योकि आयोजन करता रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य है ताकि बच्चों में पारदर्शिता बनी रहे।कुल तीन पुरस्कार अनामिका प्रथम पुरस्कार, राजेंद्र सोनी द्वितीय पुरस्कार, भव्या मिश्रा तृतीय पुरस्कार और आठ सांत्वना पुरस्कार अनन्या गौतम, दृष्टि सिंह, त्रिनयन, श्रुति अग्रवाल , पौरुष दीक्षित,समीर मौर्य, आस्था गुप्ता और अर्जुन को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ पुरस्कार देने का विचार किया है निर्णायक मंडल की टीम द्वारा दिए गए निर्णायक मंडल ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ग्रुप बनाकर एक एक पॉइंट और थीम का विशेष ध्यान रखा लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया सारे बच्चों ने बहुत अच्छे पोस्टर बनाया पहले तीन ही प्राइस देने का विचार था बाद में 8 सांत्वना पुरस्कार बढ़ाए जाने विचार किया गया ।
आयोजक सर्वेश वर्मा बताया जल्द ही फोन से सूचित कर प्रोग्राम कराकर विजयी प्रति  भागियों को  पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति