रानी लक्ष्मीबाई कन्या इण्टर कॉलेज शहाबुद्दीनपुर-खीरी द्वारा आयोजित ऑनलाइन मोटिवेशनल पार्ट2 फेसबुक के माध्यम से किया गया


न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा/नरेन्द्र कुमार वर्मा


लखीमपुर खीरी। अपने स्कूल के बच्चों व उनके अभिभावकों तथा ग्रामीणों को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/ फेसबुक लाइव के माध्यम से उनकी कॉउंसलिंग की गयी और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का  संचालन बी.डी.वर्मा ,इमोशनल इंटेलिजेंश एक्सपर्ट , लाइफ कोच एवं विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर ने किया।छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन के बारे में बताया और अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वह बच्चों की पढ़ाई में मदद करें साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन को कैसे रुचिकर बनाया जाए जिससे बच्चों को आसानी से समझ में आ जाए और ऑनलाइन पढ़ाई करने में दीक्षा एप की भी हेल्प ली जा सकती है। रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी सर्वेश कुमार वर्मा  ने बच्चों से अपील की, दूरदर्शन के माध्यम से हाईस्कूल एवं इंटर के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी जिसका प्रसारण स्वयंप्रभा चैनल पर प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 बजे  और सायंकाल 4:30 बजे से 6:30 बजे तक होगा। घर बैठकर ही छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं। ये भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। लोग अपने बच्चों को काम की जगह टेलीविजन पर पढ़ाई करने  को प्रेरित करें उसका लाभ उठाएं और नोट्स भी बनाये और अगर पढ़ाई करते समय कोई समस्या आये तो अपने विषय अद्ध्यापक  से बात करके अपनी समस्या का समाधान करें। प्रसारण चैनल नं0 निम्नवत है--
टाटा स्काई --- 756,एयर टेल - 440
वीडियोकान --477,डिस टीवी -950
फ्री डिश ---128


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति