प्रशासन ने किया कोविड लेवल वन चिकित्सालय के 25 सदस्यीय दल का सम्मान’



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा /शाजिफ हुसैन


*प्रशस्ति पत्र व पुष्पवर्षा के माध्यम से हुआ चिकित्सक दल का अभिनन्दन*

लखीमपुर खीरी। शनिवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज अग्रवाल ने कोविड-19 लेवल वन चिकित्सालय बेहजम में कार्यरत प्रथम 25 सदस्यीय दल जिसमें चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर और उन पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित करने के साथ ही उनके जस्बे को सलाम किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी टीम भावना के साथ आप सभी ने इस महामारी के महायुद्ध में जिसप्रकार से अपने दृढ़ निश्चय के साथ समर्पण की भावना के साथ काम किया है जिला प्रशासन आप सबका इस्तकबाल करता है। उन्होनें कहा कि आप सभी ने सैनिक की तरह पूरे राजधर्म का पालन किया है।मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में चिकित्सा विभाग अग्रिम मोर्चे पर है तथा सबसे अधिक संवदेनशील दायित्वों का निर्वहन चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं उनके सहयोगियों द्वारा ही किया जा रहा है। जिले को कोरोना मुक्त बनाने एवं ग्रीन जोन मे लाने के लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।बताते चले कि कोविड-19 लेवल वन चिकित्सालय बेहजम में जिले के 03 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार हेतु रखा गया था और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने अर्थात लगातार उन तीनो संक्रमित व्यक्तियों की दो रिर्पोटें निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया था और पूरे चिकित्सीय दल को 14 दिनों के लिए होटल लैण्डमार्क में कोरेन्टाइन कराया गया। कोरेन्टाइन अवधि पूर्ण करने के उपरांत आज जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही उनपर पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया और वह सभी अपने घरों का रवाना हुए।

जिला चिकित्सालय रिपोर्ट-

1. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जगसड़ नकहा) - 0 (वर्तमान में-0)
2. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जी0आई0सी0 धौरहरा) - 0 (वर्तमान में-49)
3. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (डायट खीरी) - 0 (वर्तमान में-20)
4. आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय - 0
5. आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 स्तर-1 बेहजम - 0
6. होम क्वारेंटाइन - 100
7. भेजे गये सेंम्पल - 22
8. कुल भेजे गये सेंम्पल - 690
9. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट - 635 ( 632 निगेटिव)
10. अप्राप्त रिपोर्ट - 55


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति