86 रिपोर्टों में एक पाज़िटिव 85 निगेटिव
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,मुशीर
*लखीमपुर खीरी शुक्रवार को प्राप्त सूचना के अनुसार 86 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें एक पॉजिटिव और शेष 85 नेगेटिव हैं।*पॉजिटिव प्रवासी कामगार थाने, महाराष्ट्र से आया है और बेलरायां, निघासन का रहने वाला है और वर्तमान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज निघासन में क्वॉरेंटाइन है।*
*वही उल्लेखनीय है कि एक अन्य प्रवासी कामगार के 02 पॉजिटिव बच्चे जिन्हें चिकित्सा हेतु एसजीपीजीआई में भेजा गया था, उपचार उपरांत उक्त दोनों बच्चे स्वस्थ होकर आज डिस्चार्ज हो गए हैं।*
*जिले में अब तक 47 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें 07 पॉजिटिव केस उपचार उपरांत स्वस्थ हो चुके हैं। अतः वर्तमान में जनपद में कुल 40 एक्टिव कोविड पॉजिटिव केस है।*


Comments
Post a Comment