युवा संघ भाजपा जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों में खाद सामग्री व सैनीटाइजर का वितरण किया



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मयंक कश्यप।



जनपद,वाराणसी/रोहनिया। शुक्रवार को शुभवंती मार्बल्स द्वारा रोहनिया,चांदपुर, केराकतपुर,चंदापुर सहित कई गांवों में जरूरतमंद महिलाओं , दिव्यांगों,विकलांगों के अलावा तमाम राहगीरों को मास्क सैनिटाइजर व राहत सामग्री का वितरण किया गया l इस सराहनिय कार्य मे भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष हेमंत सिंह , चांदपुर मडोली चौकी इंचार्ज  अजय दुबे,भाजपा लोहता मंडल अध्यक्ष सुशील मिश्रा,ग्राम प्रधान चांदपुर आरडी यादव ,जीपीएल सचिव निखिल सिंह,विनोद सिंह डीके सिंह, सहित पूरा जीपीएल टीम प्रमुख रूप से उपस्थित रह कर लोगो की मदत किये।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति