श्रमिकों को दिल से नमन संदीप वर्मा





*न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा*

लखीमपुर-खीरी।भूख से गरीबी से मजबूर हो गए,छोड़ी कलम-किताबे तो मजदूर हो गए,ऊँची ईमारत मेरी मेहनत का सिला है,बेनाम मेरे काम से मशहूर हो गए,जिसके लिए कमाया वो रोटी न खा सके,छाले हमारे हाथ-पैर के नासूर हो गये।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  संदीप वर्मा ने अपने क्षेत्र के कई गांव के श्रमिकों की सूचना जिसमें मुख्य रुप से  हरियाणा ,दिल्ली ,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,हरिद्वार ,जम्मू-कश्मीर ,गुजरात,राजस्थान ,गाजियाबाद ,मेरठ नेपाल आदि  अन्य जगह में  फंसे हुए क्षेत्र के कामगार मजदूरों की सूची उप-जिलाअधिकारी मितौली को सौपी साथ ही यह कहा कि इन मजदूरों को जल्द से जल्द घर वापस बुलाने की व्यवस्था सरकार कराएं साथ ही बाहर फसे हुये 329 कामगार मजदूरों की 49 पेज की सूची प्रशासन  को सौपी जिसमे सैकड़ों मजदूरों के नाम सूची मे सामिल कर उनको वापस बुलाने की माँग जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संदीप वर्मा द्वारा की गई।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति