मुसलमान भाइयों में बाटी ईद की खुशी
।।सामाजिक कार्यकर्ता लालमनी देवी ने मुसलमान भाइयों में बाटी ईद की खुशी।।
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मयंक कश्यप
जनपद,वाराणसी/रोहनिया।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन 4 हो जाने के कारण गरीब व असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है। रोज कमाने खाने वालों की हालत तो ज्यादा ही खराब है। ऐसे में ईद जैसा त्योहार आ जाये तो गरीबों और वंचितों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि ईद मुसलमान भाइयों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। परंतु लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों की हालत भी खराब है,लिहाजा देउरा गांव की सामाजिक कार्यकर्ता लालमनी देवी की पहल पर देउरा,पयागपुर,रखौना,बेनीपुर,रूपापुर,कुण्डरियाँ,मोमिनपुर,नई बस्ती,मेंहदीगंज गांवो में मनरेगा मजदूर यूनियन अपने संगठन से जुड़े मुसलमान भाइयों के लिए ईद पर सेवई,चीनी,बेसन,चिप्स,चना,तेल बांटकर इनकी समस्याएं कम करने का प्रयास कर रही है। मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि संगठन से जुड़े दस गांवों के सैकड़ो परिवारों को ईद किट वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूर यूनियन लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही वंचित परिवारों में राहत सामग्री वितरीत करना प्रारंभ की थी,अभी तक संगठन से जुड़े करीब पांच सौ परिवारों की मदद की जा चुकी है। इस सराहनीय कार्य में महेंद्र,डबलू,रेनू, श्रद्धा,प्रियंका,नेहा,मुश्तफ़ा,देउरा ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार पाल,रामशंकर राजभर ,बालगोविंद राम,अजय,अली हसन,अरमान,रोहित आदि लोगों ने सहयोग किया।





Comments
Post a Comment