स्कूल प्रबंधक व समस्त मुस्लिम समुदाय के द्वारा कोरोना योद्धा डॉक्टर्स टीम का किया गया अभूतपूर्व सम्मान


न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,नोमान अहमद



बेनीगंज/हरदोईन। नगर पंचायत बेनीगंज को जिला प्रशासन के निर्देश पर 2 मई से 4 मई तक पूर्णतः लॉक डाउन करके स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल सकैनिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । इसी कड़ी में आज बाजार टोला में जांच के दौरान सर सय्यद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मो0 जावेद "हनी", बाजार मालिक शकील अहमद भन्ना, डॉ0 नोमान, मो0 आमिर, राकेश गुप्ता व समस्त मुस्लिम समुदाय के द्वारा कोरोना योद्धा डॉक्टर्स टीम का सम्मान पुष्प वर्षा व माल्यार्पण करके किया गया । प्रबन्धक मो0 जावेद द्वारा टीम को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका उत्साह वर्धन भी किया गया । अपने अभूतपूर्व सम्मान को देखकर कोरोना योद्धाओं की टीम भाव विभोर एवं गदगद हो गई ।प्रबन्धक ने समस्त नगर वासियों से अपील की वह सरकार व प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें । घर मे रहे सुरक्षित रहे । ज्ञात हो कि प्रबंधक मो0 जावेद व समस्त मुस्लिम समुदाय के द्वारा पूर्व में सफाई कर्मियों व मीडिया कर्मियों का अलग-अलग जबरदस्त सम्मान किया जा चुका है व प्रबंधक के अनुरोध पर स्कूल के संरक्षक समाज सेवी जनाब हाजी ज़ाकिर हुसैन साहब के द्वारा गरीबों, असहायो व जरूरत मंदो को प्रति व्यक्ति 500 रुपये नक़द 120 व्यक्तियों को पूर्व में वितरित किये जा चुके है तथा प्रबन्धक के द्वारा लगातार प्रति व्यक्ति 10.5kg  राशन वितरित किया जा रहा है।






Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति