*मौसम बिगड़ से खुली पलिया नगर पालिका की पोल*
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला
पलिया कलां खीरी मंगलवार को चानक ही बिन मौसम की बरसात ने पलिया नगर पालिका के द्वारा करवाई जा रही सफाई के दावों की पोल खोल कर तब रख दी जब नगर की सड़कों व घरों में नालों का गंदा पानी भर गया जबकि वैश्विक महामारी covid 19 के चलते नगर पालिका परिषद पलिया पिछले 40 दिनों के लॉक डाउन समय मे सफाई व नगर को सेनेटाइजर करने का सोशल मीडिया पर दावा करती रही है।आज पहली ही बरसात में सफाई की सच्चाई खुल कर सामने आ गयी जब नगर के बाई पास रोड पर स्थित एक मकान में नाले के गंदा पानी भर गया पूछने पर गृह स्वामी ने बताया कि जिस दिन से नाले का निर्माण हुआ है उस दिन से कभी आज तक सफाई नही हुई है और नाला पूरी तरह से चोक है कारण जानने पर पता चला कि आगे नाले पर ही पटरी दुकानदारों ने दुकान रखी हुई हैं और दो पेट्रोल पंप भी हैं जिनके नालों पर रक्खे हुए पत्थर कभी हटाये नही जाते तो सफाई कैसे होगी नगर पालिका पलिया के सफाई निरीक्षक मेलाराम से बात करने पर मालूम हुआ कि अभी स्टेशन रोड के नाले की सफाई करवाई गई है अब दो चार दिन में बाई पास नाले की भी सफाई करवाई जाएगी जबकि गृह स्वामी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर घर मे पानी घुसने व नाले की सफाई न होने की शिकायत दर्ज करवाई है।


Comments
Post a Comment