रंग लाई एसडीएम, तहसीलदार और सीओ की मेहनत, दर्जनों बसों से नेपाली नागरिक पहुंचे अपने वतन



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,शिशिर शुक्ला

*एसडीएम पूजा यादव, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ राकेश नायक के अथक प्रयासों के बाद शहरवासियों को मिली बड़ी राहत*

*गुरुवार को पूरे दिन बसों के माध्यम से नेपालियों को गौरीफंटा बॉर्डर पहुंचाने का प्रशासन ने किया कार्य*

*3000 में से अब मात्र 600 नेपाली नागरिक रह रहे हैं क्वॉरेंटाइन केंद्रों में*


पलियाकलां-खीरी।देश के विभिन्न महानगरों से पलिया शहर में पहुंचे करीब 3000 नेपाली नागरिकों में से बड़ी संख्या में प्रशासन ने गुरुवार को दर्जनों वाहनों के माध्यम से उन्हें गौरीफंटा बॉर्डर के रास्ते उनके वतन पहुंचाने का कार्य किया। अपने वतन की सीमा पर पहुंचकर नेपाली नागरिक खासा खुश नजर आए। लेकिन नेपाल सरकार के खिलाफ उनमें आक्रोश देखने को मिला। क्वॉरेंटाइन केंद्रों में अब मात्र करीब चार से पांच सौ नेपाली नागरिक ही रह गए हैं। 
एसडीएम पूजा यादव, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ राकेश नायक के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत ने पलिया शहर वासियों को बड़ी राहत देने का कार्य किया है। गुरुवार को पूरे दिन एसडीएम पूजा यादव, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ राकेश नायक पुलिस व तहसील कर्मचारियों के साथ वाहनों की व्यवस्था कर नेपाली नागरिकों को सुरक्षित गौरीफंटा बॉर्डर तक पहुंचाने के कार्य में जुटे रहे। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ नेपालियों को बॉर्डर पर छोड़े जाने का सिलसिला शाम पांच बजे तक लगातार जारी रहा और अधिकारी भूखे प्यासे चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर उन्हें उनके वतन भेजने में अपना शत-प्रतिशत देते रहे। अपने वतन के बॉर्डर पर पहुंचकर नेपाली नागरिक भी खासा खुश नजर आए और उन्होंने भारतीय अधिकारियों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। बता दें कि बुधवार को शहर में उस समय हड़कंप मच गया था जब शहर निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद एक-एक कर कई वाहनों में करीब 3000 नेपाली नागरिक पलिया शहर में आ पहुंचे थे जिससे लोगों में खौफ उत्पन्न हो गया था। इतनी बड़ी संख्या में नेपाली नागरिकों को देख पहले तो अधिकारी भी सहम उठे लेकिन उनके द्वारा कुछ ही समय में मामले को कंट्रोल में कर लिया। एसडीएम पूजा यादव के कुशल निर्देशन पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ राकेश नायक के अथक प्रयासों के बाद गुरुवार को नेपाली नागरिकों को उनके वतन पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति