भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार पर प्राणघातक हमला



जन एक्सप्रेस,सुनहरा।


लखीमपुर/महेवागंज/खीरी। जहां गलत वहां पत्रकार पहले पहुंचा है खबर बनाता है। भ्रष्टाचार उजागर करता है लेकिन हम गलत करें आवाज ना उठाओ आवाज उठाओगे तो हम तुम्हें मारेंगे पी लेंगे चाहे तुम पत्रकार हो चाहे कोई भी हो भ्रष्टाचारियों की यह मानसिकता बन गई है जैसा कि महेवागंज में अवैध नर्सिंग होम चलाकर काफी मरीजों को एडमिट कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा अवैध नर्सिंग होम का संचालक सद्दाम जिसके विरुद्ध एक पत्रकार को खबर निकालना पड़ा भारी बताते चलें की कस्बे में सोमवार को स्वास्थ विभाग व तहसील प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में झोला छाप डाक्टरों के 4 अप्रैल को  अभियान चलाया था। जिसमें दुबग्गा रोड  एक नर्सिंग होम व अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलता मिला जिसका संचालक झोला छाप सद्दाम टीम को देख कर अन्दर से गेट लॉक कर लिया पुलिस की काफी मशक्कत के बाद झोला छाप डाक्टर सद्दाम ने गेट खोला तो उसमें करीब एक दर्जन लोग टीम को भर्ती मिले जिससे उक्त नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया था। जिसकी खबर सभी अखबारों में प्रकाशित हुई थी। जिससे नाराज नर्सिंग होम का संचालक सद्दाम मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एक दैनिक अखबार के पत्रकार इरफान पर हमला कर दिया। और दुकान में तोड़ फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त झोला छाप को हिरासत में ले लिया है। पत्रकार ने पुलिस को तहरीर दे दी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति