दो बहनों ने आरोग्य सेतु ऐप को अपने सभी मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए निवेदन किया





न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा



लखीमपुर-खीरी। करोना महामारी के दौर में वायरस के खतरे से लोगों को सावधान करने, वायरस प्रभावित क्षेत्र  एवं संक्रमित मरीजों से उचित दूरी बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया गया है। जनमानस को उसकी उपयोगिता एवं तत्कालीन आवश्यकता पर जोर डालने के लिए शहर की दो  बहनों विधि एवं परिधि ने भी एक छोटा सा संदेश देने का एक लघु प्रयास किया है। अपने सुन्दर संदेश में दोनों बहनों ने आरोग्य सेतु ऐप को अपने सभी मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए निवेदन किया है। विधि सक्सेना कक्षा चार की एवं परिधि सक्सेना अपर के. जी. की छात्राएं हैं। आरोग्य ऐप के गीत के साथ दोनों बहनों ने अपने संदेश में "आरोग्य ऐप की विधि, बतायेगी सुरक्षा की परिधि " में ऐप के लोगो का प्रयोग करते हुए उसके मॉडल को भी आकर्षक रूप में दर्शाया है।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति