लाखों की साखू व सागौन की लकड़ी बरामद




न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,विष्णु गोपाल दीक्षित

बेलरायां-खीरी।दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के उपनिदेशक ने मुखबिर की सूचना पर वनकर्मियों और पुलिस बल के साथ बेलरायां के ग्राम कुशाही में एक घर मे छापा मार कर लाखों रुपए की साखू व सागौन की लकड़ी बरामद की है।दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की बेलरायां रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी चन्द्रभाल ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपए है।मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति