‘डीएम-एसपी ने की पुलिस अधिकारियों के संग वीसी’
न्यूज खीरी एक्सप्रेस,किशन कश्यप
लखीमपुर खीरी।शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल, सभी
पुलिस क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी गण व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो काफ्रेन्सिंग की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने सर्किल व थाना स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए और आयोजित बैठक में सोशल डिस्टेन्सिंग, सेनेटाइजेशन एवं हैण्ड वांशिग प्रोटोकाल, मास्क पर विधिवत इस्तेमाल, थर्मल स्केनर सहित दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के खुलने की टाइमिंग, वाहनों की पार्किग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि कुछ चिन्हित मार्गाे पर कोई भी वाहन चलने की अनुमति न दी जाय।
उन्होनें कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत बनाए गए शेल्टर होम्स/कोरेटाइन सेंटर की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के साथ ही उनका नियमित भ्रमण करते रहे। उन्होनें कहा कि शासन के निर्देश पर रोजगार परक योजनाओ, कृषि और उद्योगों में छूट प्रदान की गई है उनके संचालन आदि में असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखे। मालवाहक वाहनों एवं निर्माण सामग्री यथा ईट, सीमेन्ट एवं सारिया आदि की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रान्र्तगत कही भी किसी भी दशा में अवैध शराब का निर्माण न हो और न ही उसकी बिक्री हो और विशेष रूप से जिले में गोकशी की कोई भी घटना नही होनी चाहिए। धार्मिक स्थलों पर कोई भी बाहरी व्यक्ति न रूके यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराये इसमें किसी भी स्तर लापरवाही क्षम्य न होगी।
पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि जिले के सीमा पर लगाए गये बैरियरों पर मालवाहक वाहनों एवं पास के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेश न दिया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। उन्होनें कहा कि बैक, उचित दर दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाय। वर्तमान में रमजान का माह चल रहा है अतः सर्किल व थाना स्तर पर मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित कराकर घरों में ही इफ्तार, शहरी और तरावी के समय सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन के सम्बन्ध में विधिवत चर्चा की जाय। उन्होनें सर्किल व थाना स्तर पर मीडिया से समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए। थानों का नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराएं, पुलिस कर्मियों को मास्क एवं सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से वितरित कराएं। साथ ही उन्होनें निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों का पूरा ध्यान रखा जाय।



Comments
Post a Comment