गरीब जरूरतमंदों की मदद के आगे आ रहे हैं कांग्रेस सिपाही ज़फ़र अली नकवी



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस सुनहरा/नरेन्द्र कुमार वर्मा।


लखीमपुर खीरी।करोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लाक डाउन के दौरान गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए पूर्व सांसद पूर्व मंत्री जफर अली नकवी ने जन सेवा भाव से जरूरतमंदों के लिए सदर विधानसभा लखीमपुर में कांग्रेस सिपाहियों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री इससे पूर्व में 28 खीरी लोकसभा के अंतर्गत गोला विधानसभा एवं पलिया विधानसभा के लिए राहत सामग्री का जफर अली नकवी जी के द्वारा सामग्री का वितरण किया गया i पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने सदर विधानसभा लखीमपुर जनता को राहत पहुंचाने के लिए राहत सामग्री वितरित की जिसमें आटा चावल चीनी दाल तेल आलू प्याज आदि सामग्री I पूर्व सांसद जफर अली नकवी जी ने यह सामग्री कांग्रेस सिपाही देवेंद्र कुमार पंकज रियाज अहमद मोनू युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामिल उस्मानी राजेश प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष लखीमपुर केके दीक्षित महिला कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह शादाब सालों गिलबर्ट ललित मिश्रा सरोज यादव को प्रदान की साथ ही यह अनुरोध किया कि कांग्रे सांझी रसोई कार्यक्रम के अंतर्गत लंच पैकेट तैयार करके लखीमपुर विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता में वितरित किया जाए इस अवसर पर कैप्टन मनीष अली नकवी मोहित श्रीवास्तव रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे।।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति