शराब की दुकानों के खुलते ही उमड़ी पियक्कड़ों की भीड़



*पलिया में शराब की दुकानें खुलते ही सीओ राकेश नायक ने दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों से नियमानुसार शराब बिक्री के निर्देश दिए*

न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला

पलियाकलां-खीरी। लाॅकडाउन में मिली छूट के बाद सोमवार सुबह दस बजे ही शराब की दुकानों के शटर खुलने के बाद से भीड़ लगने लगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ राकेश कुमार नायक के नेतृत्व में पुलिस बल ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए नियम के मुताबिक शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि लाॅकडाउन के बाद मिली छूट में शराब की दुकानें सोमवार से खुल गईं हैं। सुबह दस बजे से दुकान खुलने के बाद ही दुकानों पर भीड़ लगने लगी।
हालांकि दुकानदारों ने दुकानों के बाहर चूने से गोले बनाए थे। लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकानों पर अव्यवस्था दिखाई दी। जिसके बाद सीओ राकेश कुमार नायक, पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विद्याशंकर शुक्ला ने दलबल के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया और शराब की दुकानों पर जाकर दुकानदारों को दिशा-निर्देश दिए।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति