कोरोना पाजीटिव व्यक्तियों को लेवल वन चिकित्सालय बेहजम में रखा गया
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मुशीर
लखीमपुर खीरी। मंगलवार को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिले में पाये सभी कोरोना पाजीटिव व्यक्तियों को लेवल वन चिकित्सालय बेहजम में रखा गया है। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह कोविड-19 लेवल वन चिकित्सालय बेहजम में भर्ती सभी पाजीटिव मरीजों की कैसे बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाय, इसके लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है, इसी के दृष्टिगत उन्होनंे मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल के तहत उन्हें ‘‘डेली यूज किट’’ प्रदान की।
बताते चले कि जिलाधिकारी के इस अनूठी पहल के अन्र्तगत कोविड-19 लेवल वन चिकित्सालय, बेहजम में एडमिट प्रत्येक कोरोना मरीज को डेली यूज किट दी गई है। इस किट में एक बाल्टी, एक मग, तौलिया, टूथपेस्ट, ब्रश, तेल, साबुन, कंघा, शीसा सहित अन्य जरूरी प्रतिदिन इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री प्रदान की गई है।


Comments
Post a Comment