जनपद खीरी को पुन: दूसरी बार ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,विष्णु गोपाल दीक्षित
लखीमपुर खीरी। जनपद में इस समय 35 कोरोना संक्रमित केस एक्टिव हैं, जिससे गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लखीमपुर खीरी को पुन: दूसरी बार ऑरेंज जोन में घोषित कर दिया गया। इससे पहले जनपद एक मई को ऑरेंज से ग्रीन जोन में पहुंचा था। शासन ने ग्रीन जोन में आवश्यक सेवाओं समेत बाजार को खोलने के संबंध में मिली छूट में कोई कटौती किए जाने के लिए डीएम को स्वयं निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र किया है डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक शासन ने लखीमपुर खीरी को ग्रीन से ऑरेंज जोन में रखा है। 21 दिन तक कोई नया केस न मिलने पर जनपद स्वत: ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा। अभी ग्रीन जोन में लागू की गई व्यवस्था के अनुसार संचालित सभी सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी। सिर्फ कंटेन्मेंट जोन में लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बाजार में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हुआ, तो छूट को वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।
डीएम और एसपी ने बाजार का लिया जायजा गुरुवार को जनपद के ऑरेंज जोन में शामिल होने के बाद दोपहर को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने अस्पताल रोड स्थित बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान जिन दुकानों पर भीड़ दिखी, वहां सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेन बाजार और सर्राफा बाजार का भ्रमण कर स्थिति का आकलन किया।


Comments
Post a Comment