ढखेरवा पुलिस और विद्युत उपकेंद्र कर्मियों में ठनी
विद्युत कर्मी की गाड़ी का काटा चालन तो बदले कर्मियों ने काटा चौकी का कनेक्शन
जन एक्सप्रेस/अख्तर अली/रामकेश लोधी
निघासन ढखेरवा खीरी। देश कोविड -19 की जंग लड़ रहा वहीं दूसरी तरफ ढखेरवा में शुक्रवार को नज़ारा ही अलग था यहां मामला था दो महत्वपूर्ण विभागों के टकराव का। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।क्षेत्र की बिजली बंद कर जताया विरोध पुलिस की पिटाई से कर्मी झुब्ध पॉवर हाउस पहुंचे प्रभारी निरीक्षक।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम करीब छः बजे ढखेरवा विद्युत उपकेंद्र की एसएसओ प्रशांत श्रीवास्तव अपनी एचएफ डीलक्स गाड़ी से उपकेंद्र से क्षेत्र में जाने के लिए निकले थे। चौकी के निकट ढखेरवा चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी विद्युत विभाग के एसएसओ प्रशांत की गाड़ी का भी चालान काट दिया गया। यह खबर सुनकर विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों ने पुलिस के प्रति नाराजगी फैल गई और बदले में उपकेंद्र के कर्मी लाइनमैन सुशालेश मौर्य, विनोद गौतम, व एसएसओ विनोद मौर्य पुलिस चौकी ढखेरवा का विद्युत कनेक्शन काट दिया। कर्मियों के अनुसार चौकी ढखेरवा में अवैध रूप से बिजली ली जा रही है। चौकी का कनेक्शन काटे जाने की बात सुनकर कांस्टेबल रामबली व संदीप ने तीनों को पकड़ कर चौकी में बंद करके पिटाई कर दी। और पुनः विद्युत कर्मियों द्वारा काटे गए कनेक्शन को जोड़ने पर ही तीनो कर्मियों छोड़ा गया। मामला क्षेत्र में तूल पकड़ा लिया। मौके की स्थित को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक निघासन भानू प्रताप सिंह को मामले को संभालना पड़ा। सुबह ढखेरवा पहुंचे और उपकेंद्र जाकर मामले को समझा और रफा दफा करने की कोशिश की।जेई विद्युत उपकेंद्र ढखेरवा विकास सिंह ने बताया थाना निघासन का कनेक्शन तो है परन्तु ढखेरवा चौकी के कनेक्शन की मुझे जानकारी नहीं है मेरे कर्मियों को मारा गया था जिसको लेकर मेरी बात प्रभारी निरक्षक निघासन से बात हुई है पावर हाउस भी आए थे। गाड़ी के चालन को लेकर बात बढ़ गई थी मैंने कोई लिखित शिकायत नहीं की है उन्होंने चौकी इंचार्ज से जानकारी मांगी है और कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार राजभर ने बताया गाड़ियों की चेकिंग की जा रही उसमे एक कर्मी का चालान हो गया जिससे कनेक्शन काट दिया था मार पीट की कोई घटना नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक निघासन भानू प्रताप सिंह ने बताया ढखेरवा चौकी का कनेक्शन है मिस अंडर स्टैंडिंग हो गई थी कोई इश्यू नहीं है अब चालान को लेकर थोड़ी बात चीत हो गई थी।



Comments
Post a Comment