मैं मजदूर हूं, मुझे देवों की बस्ती से क्या अगणित बार धरा पर मैंने स्वर्ग बनाए
जन एक्सप्रेस, सुनहरा
लखीमपुर-खीरी। ईदगाह वार्ड के सभासद सर्वेश वर्मा ने श्रम दिवस के उपलक्ष पर सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए और साथ ही कहा कि श्रम दिवस की असली बधाई तब ,जब इस वर्तमान समय में फंसे देश के कोने कोने से हमारे श्रमिक मजदूर भाई अपने अपने घर आ जाएं तब
श्री सर्वेश वर्मा ने कहा कि जहां इस समय पूरा देश कोरोनावायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है वही इस विपरीत समय में पुलिस डॉक्टर सफाई कर्मी व बहुत से समाजसेवी जनप्रतिनिधि गण कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे हैं
जिसके चलते शहर लखीमपुर के वार्ड ईदगाह के सभासद सर्वेश वर्मा द्वारा सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धाओं को श्रम दिवस के अवसर पर केक काटकर ,सभी को माला पहनाकर ,मास्क देकर व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए कुछ उपहार भी भेंट किए,इतना ही नहीं मोहल्ले वासियों ने भी अपनी-अपनी छतों से सफाई कर्मचारियों के ऊपर फूल भी बरसाए इस अवसर पर एमएलसी कांति सिंह के प्रतिनिधि संजय वर्मा, सदस्य जिला पंचायत संदीप वर्मा ,सुरेंद्र, राजीव कश्यप, प्रशांत विश्वकर्मा ,राहुल, पप्पू शिवा, शिवम, कमलेश आदि लोग उपस्थित रहे सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।




Comments
Post a Comment