कुख्यात अवैध शराब माफिया व शातिर हिस्ट्री शीटर को मैलानी पुलिस ने किया गिरफतार



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,आशीष कुमार तिवारी


मैलानी खीरी। पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को थाना मैलानी पुलिस द्वारा अवैध शराब माफिया व शातिर हिस्ट्री शीटर अभियुक्त वेद प्रकाश उर्फ वेदू सासिया पुत्र बद्री सासिया नि० सासिया कॉलोनी थाना मैलानी खीरी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 240 लीटर अवैध कच्ची शराब 8.5 किलो यूरिया खाद बरामद कर भारी मात्रा में लहन व उपकरण नष्ट किया गया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर पूर्व से लूट डकैती चोरी गुंडा गैंगस्टर जाल साजी बलवा हत्या का प्रयास व अवैध शराब बनाने आदि के तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।



Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति