आंधी बारिश ने मचाई तबाही बुजुर्ग दम्पत्ति की हुई मौत
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मुशीर
लखीमपुर खीरी। एक तरफ कोरोनावायरस महामारी से दुनिया में तबाही मची है। और दूसरी तरफ मेघदूत भी कृपा करने के मूड में नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। जैसा की जनपद में गुरुवार की रात तेज आंधी-तूफान व गरज के साथ हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है । जिससे कई घरों के फूस व करकट के छप्पर आधी में उड़ गए। बताते चलें थाना मैगलगंज के गांव बेहड़ालाल में टिनशेड के दीवार समेत ढहने से उसके नीचे सो रहे बुजुर्ग दंपती की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गयी। कई पशुओं की मौत हो गयी।जगह-जगह पेड़ व बिजली का पोल धराशायी हो गया। जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रात से ही बाधित हो गई। बारिश से किसानों की मुश्किलें और बढ़ गयी दी हैं। मैगलगंज थाना क्षेत्र में भयानक आंधी तूफान से बेहड़ालाल गाव में टिनशेड के नीचे सो रहे व्रद्ध पति पत्नी की पक्की दीवार के गिरने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गयी। लिधियाई गांव के बाहर स्थित मकान की दीवार गिरने से मवेशी की मौत हो गयी। मलबे में बाइक व साइकिल भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे जान तो गयी और लोगों का भारी नुकसान पहुंचाया।



Comments
Post a Comment